घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन की चोरी

घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2025 9:51 PM

कोलेबिरा. कोलेबिरा में घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन को अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार प्रधान टेंट हाउस के संचालक बलवीर कुमार की पिकअप वैन उनके घर के बाहर खड़ी थी. बलवीर कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह अपने पिकअप वैन को घर के बाहर खड़ा किया था. गुरुवार की सुबह जब वह सो कर उठे और घर के बाहर आये, तो उन्होंने अपना पिकअप वैन गायब पाया. इसके बाद बलवीर ने घर के बगल लगे सीसीटीवी में देखा, तो पाया कि बीती रात लगभग 11:45 बजे के आसपास अज्ञात लोगों ने उसकी पिकअप वैन को कोलेबिरा की ओर ले जाया गया. सीसीटीवी कैमरे में उसके पिकअप वैन के पीछे एक अन्य दूसरे पिकअप वैन भी साथ-साथ जाते देखा गया. बलवीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह बलवीर कुमार के घर पहुंच घटना की जानकारी ली. घटना के बाद मुख्य चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है.

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

कुरडेग. थाना क्षेत्र के कुटमाकछार महुआडीह के पास अनियंत्रित नया टाटा चेंचिस दिलीप बड़ाइक के घर में घुस गया. घटना में घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गये. वहीं घर को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने बताया चेंचिस ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा था. ड्राइवर नशे में था. जिससे यह घटना घटी है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है