युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2025 9:19 PM

बानो. साहूबेड़ा गोर्रा गिरजाटोली गांव निवासी ज्योतिष हेमरोम (20 वर्ष) ने घर में फांसी लगा कर की आत्महत्या कर ली. मृतक की मां एंजलिना हेमरोम सुबह 5.30 सोकर उठी, तो बेटे को घर के अंदर साड़ी के फंदे में झूलते हुए देखा. घटना की जानकारी बानो पुलिस, मुखिया सुसाना जड़िया, बानो जिप सदस्य बिरजो कंडुलना को दी गयी. बानो थाना के एएसआइ मुरारी प्रधान, एएसआइ संजय किंडो पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए शव का अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

कॉलेज परिसर का निरीक्षण आज

सिमडेगा. गोस्सनर इंटर कॉलेज से संबंधित प्राप्त परिवाद की जांच के लिए उपायुक्त द्वारा गठित समिति की बैठक अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र के कार्यालय कक्ष में शाम 4.30 बजे संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के सदस्य दिनांक 14 नवंबर 11 बजे कॉलेज परिसर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है