पुत्र ने लाठी से पीट कर पिता को घायल किया

शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के सलडेगा रानेटोली में पुत्र ने पिता को लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घयाल कर दिया.

By DEEPAK | May 10, 2025 11:05 PM

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के सलडेगा रानेटोली में पुत्र ने पिता को लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घयाल कर दिया. जानकारी के अनुसार रानेटोली निवासी मसीधनी बरला अपने घर में था. इसी क्रम में उसका पुत्र राजेश बरला घर पहुंचा. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. आवेश में आकर राजेश बरला ने अपने पिता को लाठी से पीट कर घयाल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया.उसके माथे में गंभीर चोटें आयी है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद पुत्र राजेश बरला फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है