रोहित सिंह अध्यक्ष व शालिग्राम सिंह बने सचिव

रोहित सिंह अध्यक्ष व शालिग्राम सिंह बने सचिव

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2025 9:49 PM

सिमडेगा. अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद की केंद्रीय समिति ने झारखंड प्रदेश समिति का पुनर्गठन किया गया. बसिया प्रखंड के कोनबिर रोड स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश साय, केंद्रीय महासचिव आजाद सिंह, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रौतिया, संरक्षक बिरसू सिंह, केंद्रीय पर्यवेक्षक संत प्रसाद सिंह, गोपाल सिंह व पलव अभिषेक मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से रोहित कुमार सिंह को पुन: प्रदेश अध्यक्ष चुना गया, जबकि हीरा प्रसाद सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, शालिग्राम सिंह को महासचिव बनाया गया. नयी समिति का शपथ ग्रहण व विस्तार 16 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि आनेवाले समय में रौतिया समाज को एकता व संगठन के बल पर अपने हक व अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, रूढ़ीवादी परंपराओं का संरक्षण करने तथा रौतिया समाज की संस्कृति और भाषा की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, कृषि विकास और नशा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि रौतिया जाति का अस्तित्व खतरे में है, जिसे बचाने के लिए प्रखंड और जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम में महाप्रसाद सिंह, संतोष सिंह, रामलखन सिंह, चैतन सिंह, रामविलास सिंह, बालमुकुंद सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रेमचंद सिंह, रामजतन सिंह, बिरसू सिंह, देव कुमार सिंह, हीरनाथ सिंह, पीतांबर सिंह, जगतपाल सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है