हर-हर महादेव व बम-बम भोले से गूंजा शहर

जिले में हर्षोल्लास से मनायी गयी महाशिवरात्रि, मंदिरों व शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 8:37 PM

सिमडेगा. सिमडेगा में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास से मनायी गयी. मौके पर अहले सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी. शहर के सरना मंदिर, केलाघाघ सिद्धेश्वर धाम, ठाकुरटोली शिव मंदिर, महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर, रामजानकी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के सरना मंदिर में सुबह चार बजे से भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया, जो लगातार जारी है. लोग बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए पूजा-अर्चना कर भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त किया. महाशिवरात्रि पर राम-जानकी मंदिर में शिव-पार्वती के विवाह व शिव बारात का आयोजन किया गया. संध्या में राम-जानकी मंदिर से शिवजी की बारात निकाली गयी. बारात का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. शहर का भ्रमण कर बारात पुन: राम-जानकी मंदिर पहुंची. राम जानकी मंदिर में शिव पार्वती के पूरे मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया गया. भेलवाडीह घाघरा गांव में नदी के बीच धार में स्थित जलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. नदी के बीच चट्टानों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गयी. पुरोहित ने कहा कि इस विशेष दिन ही ब्रह्मा के रुद्र रूप में मध्यरात्रि को भगवान शंकर का अवतरण हुआ था. इधर, शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कई मंदिरों में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. सरना मंदिर सलडेगा में आयोजित अखंड हरिकीर्तन में जोगबहार, बरपानी, पाइकपारा, गटीकछार, कोनसोदे, बोलबा आदि स्थानों की कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. गुरुवार को अखंड हरिकीर्तन पूर्णाहुति हवन पूजन के साथ किया जायेगा. साथ ही प्रसाद वितरण किया जायेगा. सरना मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा देवी, राजकपूर सिंह, भोला प्रसाद, रोहित टाटी, आलोक, इंद्रदेव आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है