अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 9.05 बजे होगा ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस को लेकर हुई जिलास्तरीय बैठक
सिमडेगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने मुख्य समारोह की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 15 अगस्त को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. बैठक में झंडोतोलन, परेड, पूर्वाभ्यास, मंच व्यवस्था, बैरिकेडिंग, ध्वनि यंत्र, साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. नगर परिषद को शहर की सफाई के लिए निर्देश दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाएं, चिकित्सक दल और एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही प्लास्टिक झंडों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसडीओ को निर्देशित किया. समारोह में पुलिस, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राओं की परेड में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गयी. शिक्षा अधीक्षक को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को बैंड पार्टी में सम्मिलित करने एवं सेंट जोंस स्कूल के छात्रों को भी परेड में शामिल करने के लिए अभ्यास कराने को कहा गया. सभी अधिकारियों को समारोह की तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने मुख्य समारोह के दिन परेड में शामिल होने वाले सभी जवानों व विद्यालय के बच्चों को 7.30 बजे रिपोर्टिंग करने की बात कही. पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी, ताकि कोई अफवाह या भ्रामक जानकारी न फैले. बैठक में उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, एलआरडीसी, विधायक प्रतिनिधि समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
