स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं के लिए मार्गदर्शक : सचिव

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जागरूकता शिविर लगाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2026 10:03 PM

सिमडेगा. राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले भर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. मौके पर जिले के विभिन्न लीगल लिट्रेसी क्लब, लीगल एड क्लिनिक, शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर युवाओं और आम नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों, कर्तव्यों व कानून की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नालसा द्वारा संचालित डॉन कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. बताया गया कि यह कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने, समाज को नशामुक्त बनाने और कानूनी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से युवाओं को सकारात्मक सोच व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाता है. जिला मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका प्रसिद्ध संदेश उठो, जागो व तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये. यह आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक मंत्र है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग यदि जागरूक,अनुशासित और आत्मनिर्भर बनेगा, तो समाज ल राष्ट्र स्वतः मजबूत होगा. उन्होंने युवाओं से नशा, अपराध व असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि कानून की जानकारी युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकती है. कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जाती है और छात्र-छात्राएं किसी भी विधिक समस्या में सहायता ले सकते हैं. कार्यक्रम में सत्यजीत कुमार, पीएलवी दीपक, अजीत, सुरजीत समेत अन्य शिक्षक, पीएलवी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है