सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उदघाटन प्रमुख, बीडीओ, बीपीओ समेत अन्य अतिथियों ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेलकूद से आप अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं. सरकार द्वारा खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करायी जाती है, ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आये. बीडीओ नूतन मिंज ने खेलकूद प्रतियोगिता में अधिक से विद्यालयों के बच्चों को भाग लेने की बात कही, ताकि जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हो सकें. खेल के पहले दिन कबड्डी, खोखो, जैबलीन थ्रो, भाला फेंक, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. आज के खेल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाल प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ प्रमिला बड़ाइक, राजेश कुजूर, तपेश्वर भगत, मृगेंद्र कुमार के अलावा खेल आयोजन समिति के सभी सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
40 खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित ईंदटांड़ मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच दीप विकास समिति ने 40 खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लचरागढ़ टीओपी पुलिस कैंप के प्रभारी जितेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुझे कुछ करना है संस्था के डायरेक्टर रवि शंकर साहनी, संचालक अविनाश साहू और डिफेंस एकेडमी के ट्रेनर पूर्व नेशनल प्लेयर विजय लकड़ा उपस्थित थे. एएसआइ जितेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों और पुलिस आर्मी बहाली की ट्रेनिंग ले रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप प्रतिदिन मेहनत करें. अनुशासन के साथ खेल की भावना से खेल खेलें. प्रतिदिन खेलकूद करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. मुझे कुछ करना है संस्था के डायरेक्टर रविशंकर साहनी और संचालक अविनाश साहू ने पुलिस व आर्मी बहाली की तैयारी कर रहे बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के कई टिप्स दिये. दीप विकास समिति के अध्यक्ष राहुल साहू व दीपक सिंह ने कहा कि इंदटांड़ मैदान में प्रतिदिन बच्चे खेलकूद करने के लिए आते हैं पर उनका प्रॉपर यूनिफॉर्म ड्रेस कोड नहीं होता है. इसको देखते हुए बच्चों के बीच जर्सी का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
