अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2025 10:11 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना के जामपानी में गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. प्रशासन के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद आधे घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया. केरया पंचायत के कुड़पानी कोरवाटोली निवासी विपिन सोरेंग की 13 वर्षीय पुत्री अनुजा सोरेंग जामपानी विद्यालय की कक्षा छठवीं की छात्रा थी. सुबह लगभग 8.30 बजे जामपानी आयी और सड़क पार करने लगी, तभी तेज गति से आ रहे एक वाहन की चपेट में आ गयी व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ठेठईटांगर थाना प्रभारी रमेश कुमार झा, प्रमुख विपिन पंकज मिंज, जिप सदस्य कृष्णा बड़ाइक घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने, विद्यालय के निकट ब्रेकर लगाने की मांग करते हुए मुख्य पथ को जाम कर दिया. अंचलाधिकारी कमलेश उरांव घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मांग को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही मृतक का दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नगद राशि परिजनों को दिया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी पहुंच परिजनों से मिल कर सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है