राजकीय महोत्सव का दर्जा देना सरकार का ऐतिहासिक कार्य : भूषण
राजकीय महोत्सव का दर्जा देना सरकार का ऐतिहासिक कार्य : भूषण
By Prabhat Khabar News Desk |
November 3, 2025 9:52 PM
...
सिमडेगा. सिमडेगा विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं और आयोजन समिति को बधाई दी है. उन्होंने राज्य के महागठबंधन सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि श्री रामरेखा धाम में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला सह धार्मिक अनुष्ठान को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. राजकीय दर्जा मिलने से श्री रामरेखा धाम अब राज्य के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में शुमार होगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक विकास के नये अवसर मिलेंगे. विधायक ने कहा कि महागठबंधन सरकार का यह निर्णय न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान है, बल्कि सिमडेगा जिले की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन संभावनाओं को नयी ऊंचाई देने वाला कदम है. विधायक ने बताया कि वह लंबे समय से श्री रामरेखा धाम के समग्र विकास की मांग करते रहे हैं. विधानसभा सत्र से लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक मैंने लगातार श्री रामरेखा धाम के विकास की मांग रखी. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की पहल से इस बार के राजकीय रामरेखा महोत्सव में कई राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देंगे. यह सिर्फ शुरुआत है. आने वाले वर्षों में भी हर साल सरकारी खर्च पर देश के नामी कलाकार श्री रामरेखा धाम में अपनी उपस्थिति देंगे. कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सिमडेगा जिला धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर और अधिक मजबूती से स्थापित होगा. विधायक ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है