रांची को हरा सिमडेगा टाइगर क्लब सेमीफाइनल में
रांची को हरा सिमडेगा टाइगर क्लब सेमीफाइनल में
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में चल रहे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन चार के पहला क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को सिमडेगा टाइगर फुटबॉल क्लब बनाम लोडेड गन फुटबॉल क्लब रांची के बीच खेला गया. खेल के निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. पेनाल्टी शूट आउट में सिमडेगा टाइगर फुटबॉल क्लब ने लोडेड गन फुटबॉल क्लब रांची को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ नूतन मिंज व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थाना प्रभारी रमेश कुमार झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की. 23 अगस्त को अजसल फुटबॉल क्लब केरल बनाम आशीष ब्रदर्स फुटबॉल क्लब ओड़िशा के बीच मैच खेला जायेगा.
15 दिवसीय चांवर पाइका नृत्य प्रशिक्षण संपन्न
कोलेबिरा. कोलेबिरा नवाटोली कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से चल रहे चांवर पाइका नृत्य प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ. यह प्रशिक्षण संस्था आदिकला मंच द्वारा दिया जा रहा था. प्रशिक्षण में 19 प्रतिभागियों को नृत्य गुरु बनफूल नायक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने चांवर पाइका नृत्य और संगीत के बारे में प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक सचिन नायक, आकाश नायक, छोटू नायक, सीताराम नायक द्वारा संगीत व विष्णु लोहारा, चंदन नायक, गोपाल नायक, राजू नायक, कारमू नायक, चंदा नायक, रितेश कुमार लोहारा, सूरज इंदवार, पंकज लोहरा, रोहित कुमार लोहारा, राज नायक, कासिम बागे ने नृत्य के गुर सिखाये. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यामलाल प्रसाद, बीडीओ उपस्थित थे. संस्था के सचिव बनफूल नायक, अध्यक्ष नीली अनीता डुंगडुंग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
