सिमडेगा ने कस्तूरबा स्कूल कुरडेग को 6-0 से हराया

जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2025 9:37 PM

सिमडेगा. एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू कप बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा ने बैलून उड़ा कर किया. बालिका वर्ग के बीच हुए उद्घाटन मैच में सिमडेगा की टीम ने कस्तूरबा स्कूल कुरडेग को 6-0 गोल से हरा कर अगले चक्र के प्रवेश किया. मौके पर विधायक कहा कि नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट ने जिले के खिलाड़ियों को मंच दिया है. इस प्रतियोगिता के दम पर जिले से हॉकी खिलाड़ियों को मंच मिलना शुरू हुआ और खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाने लगे हैं. मौके पर डीइओ मिथिलेश केरकेट्टा, डीएसइ दीपक राम, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के आकाश सिंह, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, नगर अध्यक्ष अछन खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंदन प्रसून, शिव केसरी, संजय तिर्की, डॉ इम्तियाज अहमद, राजू केसरी आदि उपस्थित थे.

स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले परेड का हुआ रिहर्सल

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले परेड का रिहर्सल किया गया. जिला प्रशासन की देखरेख में हुए अभ्यास में पुलिस बल, जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परेड दस्तों ने निर्धारित क्रम में मार्च पास्ट और सलामी का अभ्यास किया. परेड कमांडरों ने अपने-अपने दस्तों को अनुशासन, चाल-ढाल और समय समन्वय पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया. रिहर्सल के दौरान बैंड पार्टी, राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर फोकस किया गया. अधिकारियों ने समय प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है