शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ किया संघर्ष
शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ किया संघर्ष
बानो. बानो पंचायत भवन के सभागार में मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक की अध्यक्षता में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व वार्ड सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी औरआवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक के बाद शोकसभा आयोजित कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक ने गुरुजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ लगातार संघर्ष किया. झारखंड राज्य को अलग करने में उनकी अहम भूमिका रही. झारखंडियों को उनका हक अधिकार मिले इसको लेकर उन्होंने आंदोलन किया. मौके पर रोजगार सेवक सिंपल श्री, पंचायत सचिव रंजीत महतो, पंसस संध्या देवी, वार्ड सदस्य महालक्ष्मी कुमारी, पंचायत सहायक अनमोल लुगून, वार्ड सदस्य असरिता भेंगरा, नर्मी तोपनो, तनवीर आलम, मोती लाल सिंह, रानी कुमारी, हसना खातून, बसंती देवी, राम किशुन नायक, सोरोबिना तोपनो, जोसलेन केरकेट्टा, राजेश मांझी, अनमोल लुगून, आशा देवी, राधा देवी, सावना मांझी, दिव्या देवी आदि उपस्थित थे.
बोलबा प्रखंड कार्यालय में बैठक आज
बोलबा. प्रखंड में 15 अगस्त को लेकर प्रखंड सभागार में आठ अगस्त को 10 से बजे सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. बीडीओ डॉक्टर सुषमा आनंद ने सभी विभागों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
