आरपीएफ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

आरपीएफ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर हटिया जेल भेज दिया. इनमें अवधेश कुमार पासवान व संतोष कुमार पासवान शामिल हैं. इस संबंध में आरपीएफ के पुलिस इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि दोनों जराकेल व बानो में रेलवे से बिना अनुमति लिये रेलवे ट्रैक के नीचे ड्रिल कर बीएसएनल का केबल बिछाने का काम कर रहे थे.

By Prabhat Khabar | August 8, 2020 11:31 PM

आरपीएफ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

बानो : आरपीएफ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर हटिया जेल भेज दिया. इनमें अवधेश कुमार पासवान व संतोष कुमार पासवान शामिल हैं. इस संबंध में आरपीएफ के पुलिस इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि दोनों जराकेल व बानो में रेलवे से बिना अनुमति लिये रेलवे ट्रैक के नीचे ड्रिल कर बीएसएनल का केबल बिछाने का काम कर रहे थे.

ड्रिल मशीन के माध्यम से रेलवे ट्रैक के नीचे बीएसएनल का केबल बिछाने से रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो सकती थी. रेलवे को नुकसान हो सकता था. इसी के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

वहीं संवेदक पर भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि संवेदक राजकुमार राजन के विरुद्ध रेल अधिनियम 147, 145, 153 के तहत आरपीएफ थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version