सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी : डीटीओ
परिवहन विभाग ने निकाली जागरूकता रैली
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में बढ़ती रफ्तार व सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शनिवार को परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का शुभारंभ नगर भवन से जिला परिवहन पदाधिकारी एसके बाखला के नेतृत्व में किया गया. रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राओं, परिवहन विभाग के कर्मियों व आम नागरिकों ने भाग लिया. नगर भवन से शुरू यह रैली झूलन सिंह चौक, महावीर चौक, नीचे बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंची. फिर पुनः महावीर चौक होकर नगर भवन वापस लौटी. रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ, हेलमेट पहनें, जीवन बचायें, नशे में ड्राइविंग न करें जैसे नारे लगा रहे थे. पूरे शहर में लोगों का ध्यान इस जागरूकता अभियान की ओर आकर्षित हुआ. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एसके बाखला ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है. साथ ही वाहन की गति परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर ही रखनी चाहिए. शहरी क्षेत्र में अधिकतम गति सीमा 20 किमी प्रति घंटे तय की गयी है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार न केवल चालक के लिए बल्कि राहगीरों के लिए भी खतरा बनती है. इसलिए सभी लोग नियमों का पालन करें, ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी सुरक्षित रख सकें. रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों, हेलमेट की अनिवार्यता और गति नियंत्रण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सभी कर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
