Road Accident in Simdega: मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर
Road Accident in Simdega: बाजार से लौटने के क्रम में अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क किनारे कटहल के पेड़ से बाईक जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर ही कलेश्वर सिंह, विकास चिक बड़ाइक, दीपक तिग्गा की मौत हो गयी. रोहित किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे कोलेबिरा सीएचसी पहुंचाया.
Road Accident in Simdega| सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गांगुटोली मुख्य पथ पर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार से कुछ दूरी पर अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कोलेबिरा प्रखंड के रैंसिया पंचायत के श्रीकोंडेकरा गांव के 4 युवक कलेश्वर सिंह पिता प्रभु सिंह, विकास चिक बड़ाइक पिता सुरेश बड़ाइक, दीपक तिग्गा पिता जकरियस तिग्गा और रोहित किंडो पिता इरबिन किड़ो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो कर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार आये थे.
शराब दुकान के पास कटहल पेड़ से टकरायी बाईक
बाजार से लौटने के क्रम में अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क किनारे कटहल के पेड़ से बाईक जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर ही कलेश्वर सिंह, विकास चिक बड़ाइक, दीपक तिग्गा की मौत हो गयी. रोहित किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे कोलेबिरा सीएचसी पहुंचाया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
श्रीकोंडेकरा गांव में छाया मातम
सीएचसी में डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद मृतकों के गांव श्रीकोंडेकरा में मातम छा गया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, नेमरा जाकर सीएम ने दी श्रद्धांजलि
Jharkhand Weather Today: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से झारखंड में मौसम हुआ सुहाना
खूंटी के पेरवाघाघ फॉल में डूबे रिम्स के 4 स्टूडेंट्स, 1 की हालत गंभीर
LPG Price Today: 18 मई को एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां देखें
