जमीन विवाद को आपस में सुलझायें
जमीन विवाद को आपस में सुलझायें
बानो. डुमरिया पंचायत के उरमू गांव में खेल मैदान विवाद को लेकर सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से ग्रामीण इसे खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल करते हैं. इस गांव के एक रैयत द्वारा कब्जा किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुला कर बातचीत कर समझौता करने का प्रयास किया. थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि जमीन विवाद को आपस में सुलझायें. उन्होंने कहा कि इसकी जांच वह गांव में जाकर खुद करेंगे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखें. पंचायत के मुखिया लूथर भुइयां ने बताया कि कई वर्षों से ग्रामीण के बच्चे इस जमीन को खेल मैदान के रूप में उपयोग करते हैं. उन्होंने प्रशासन से सहयोग करने की अपील की.
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिमडेगा. भारतीय रिजर्व बैंक रांची के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा वित्तीय साक्षरता के रूचिकर ढंग से प्रसार के लिए जादू से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में मंगलवार को सिमडेगा कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय (सिमडेगा), सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (सिमडेगा), डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (सिमडेगा), केजीबीवी (सिमडेगा), गवर्नमेंट पालीटेक्निक कॉलेज व एसएस प्लस टू उवि (सिमडेगा) के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक, रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद उपस्थित थे. उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान परिदृश्य में केंद्रीय बैंक के बुनियादी व विकासात्मक कार्यकलापों, बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग तथा सतर्कता और वित्तीय जन-जागरूकता के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को परिचित कराया. कार्यक्रम में जादू के माध्यम से बैंकिंग, बजट, बीमा एवं निवेश आदि से जुड़े अनेक वित्तीय संदेशों को प्रसारित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
