बाहरी कंपनियों को जमीन नहीं देने का प्रस्ताव पारित
बाहरी कंपनियों को जमीन नहीं देने का प्रस्ताव पारित
By Prabhat Khabar News Desk |
October 6, 2025 11:02 PM
...
बानो. प्रखंड के पाबुड़ा पंचायत अंतर्गत बंबुल्डा ग्राम में ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीणों ने बाहरी कंपनियों द्वारा किये जा रहे भूमि अधिग्रहण का विरोध किया. किसी हाल में बाहरी कंपनियों को भूमि नहीं देने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सचिव विकास मघइया और महासचिव ललित कुमार सिंह ने कहा कि हम रैयतों का मूल पहचान है जमीन का खतियान. कंपनियां इस क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण करने की कोशिश में लगे हैं. आनेवाले समय में इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना होगा. वह इस क्षेत्र से विस्थापित हो चुके होंगे.साथ ही यहां की संस्कृति, लोकाचार, परंपरा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.साथ ही सीएनटी एक्ट, जल, जंगल, जमीन की रक्षा नहीं हो पायेगा. आज धड़ल्ले से सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन बेचने में भू-माफिया लगे हैं. ऐसे लोगों से भी सतर्क रहने की जरूरत है. कहा कि आपको रैयतों से प्राप्त भूमि पर उन्नत कृषि कार्य कर बेहतर जीवन जीने का अधिकार है. जमीन पूर्वजों का है तथा आने वाली पीढ़ियों का है. जमीन को सुरक्षित रखना वर्तमान पीढ़ी का मूल कर्तव्य है. बैठक में विश्राम लुंगा, भींसेंट कंडुलना, सुखदेव सिंह, आलोक भोगता, भरन भोगता, बलीराम भोगता, अर्जुन सिंह, नेमा सिंह, बलराम सिंह, बीरबल सिंह, शांति देवी, साहबैत देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है