सड़क की मरम्मत कराने की मांग

सड़क की मरम्मत कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2025 10:25 PM

सिमडेगा. इंटक व आदिवासी कांग्रेस के नेता दिलीप तिर्की ने कोलेबिरा से बांसजोर तक भ्रमण कर सड़क की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कई स्थानों पर सड़क की स्थिति जर्जर पायी गयी. जबकि संवेदक के पास मेंटेनेंस के लिए एक वर्ष बाकी है. भ्रमण के दौरान दिलीप तिर्की ने फोन पर एपएच के कार्यपालक और कनीय अभियंता से बात की. अभियंयताओं ने बताया कि कोलेबिरा व बांसजोर तक 74 किमी का जो कालीकरण रोड की मरम्मत कार्य हुआ था, उसका मेंटेनेंस का समय बाकी है. इसका कार्य कराया जा रहा है. बरसात से अभी सिर्फ जीएसबी गड्ढों में भरा जा रहा.

छह माह से नहीं मिला मानदेय, परेशानी

बानो. बानो व कोलेबिरा प्रखंड के रोजगार सेवकों को छह माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बानो प्रखंड में 16 और कोलेबिरा प्रखंड में 11 समेत कुल 27 रोजगार सेवक कार्यरत हैं. रोजगार सेवकों का कहना है कि मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले रोजगार सेवकों को ही मानदेय नहीं मिल रहा है. यहीं हाल प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग द्वारा बहाल कंप्यूटर ऑपरेटरों का भी है. उन्हें भी लगभग आठ माह से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है.

आत्मा कार्यालय का किया निरीक्षण

जलडेगा. बांसजोर स्थित आत्मा कार्यालय का जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सामरोम पॉल तोपनो ने निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों के लिए उपलब्ध उरद बीज की जानकारी आत्मा के बीटीएम सुजीत कुमार से ली. उन्होंने खेती करनेवाले किसानों के बीच उरद बीज वितरण करने की बात कही. जिप सदस्य ने पूरे कार्यालय का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है