रेड डेविल का हरा राइजिंग स्टार बानो ने जीता खिताब
रेड डेविल का हरा राइजिंग स्टार बानो ने जीता खिताब
By Prabhat Khabar News Desk |
August 16, 2025 11:03 PM
...
बानो. प्रखंड के एसएस प्लस टू उवि मैदान में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. फाइनल मैच राइजिंग स्टार व रेड डेविल बानो के बीच खेला गया, जिसमें राइजिंग स्टार बानो की टीम 1-0 से विजयी रही. मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी, जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, बानो सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा, थाना प्रभारी सोनू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार, समाजसेवी विकास साहू, बिल्लू अग्रवाल, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, आलोक बारला, सचिव अमित बडिंग, बीस सूत्री अध्यक्ष विदेशिया बड़ाइक, उपाध्यक्ष मनीर खान, राहुल केशरी, चंदन कुमार, जिब्राइल मियां उपस्थित थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत की. विजेता टीम को एक लाख, पचास हजार नगद व कप व उपविजेता को एक लाख नगद व कप देकर पुरस्कृत किया गया. मैन आफ द सीरिज को बीस सूत्री अध्यक्ष विदेशिया बड़ाइक व उपाध्यक्ष मनीर ने साइकिल देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक ने कहा खेल से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि सिमडेगा व बानो खेल के क्षेत्र में आगे है. प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने कहा कि खेल को अनुशासन पूर्वक से खेलें व बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने गांव का नाम रोशन करें. रेफरी की भूमिका दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, सुजान विश्वकर्मा और भीम बाउरी ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है