रक्षा बंधन को लेकर जम कर हुई राखी की खरीदारी

रक्षा बंधन को लेकर जम कर हुई राखी की खरीदारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2025 10:03 PM

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में रक्षा बंधन को लेकर बाजार में भीड़ लगी रही. शहर के महावीर चौक, नीचे बाजार, मार्केट कांप्लेक्स, प्रिंस चौक व मुख्य बाजार की दुकानों में रंग-बिरंगी राखी की दुकान सजी हैं. रक्षा बंधन का त्योहार नौ अगस्त को मनाया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को बाजार में रौनक रही. बहनों ने राखी की जम कर खरीदारी की. गिफ्ट व कपड़े की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही. भाई-बहनों के अटूट संबंध का प्रतीक रक्षा बंधन को लेकर भाई-बहनों के बीच उत्साह चरम पर है. बाहर रहने वालों भाईयों के लिए बहनों ने राखी खरीद कर एक सप्ताह पहले ही कूरियर व डाक द्वारा भेज दी है. बाजार में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानों पर शुक्रवार को युवतियों व महिलाओं की भीड़ लगी थी, जहां नौरंग, स्टोन, संगम, शुभ, गोपाल, छोटा भीम, डॉरेमॉन, टैडीबियर, रेशम डोरी समेत अन्य प्रकार की राखियां बहनों को आकर्षित करती रही. आचार्यों के अनुसार शनिवार को रक्षा बंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ कई शुभ संयोग बन रहे हैं. पंचांग के मुताबिक सावन की पूर्णिमा पर भद्रा सूर्योदय से पहले समाप्त होगी. यह आठ अगस्त को दोपहर दो बजकर 12 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह एक बज कर 52 मिनट पर समाप्त होगी. चूंकि इस दिन सूर्योदय सुबह पांच बज कर 47 मिनट पर होगा, इसलिए रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर भद्रा का साया मान्य नहीं होगा. रक्षा बंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह पांच बज कर 47 मिनट से शुरू होगा. यह मुहूर्त इस दिन दोपहर के एक बजकर 24 मिनट तक बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है