राजीव गांधी के सोच से आइटी सुपर पावर बना भारत
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी, सद्भावना विचार गोष्ठी का आयोजन
सिमडेगा. जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में मनायी गयी. जिला संगठन प्रभारी सह सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर सद्भावना विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने राजीव गांधी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री, दूरदर्शी सोच के धनी, सौम्य स्वभाव एवं विनम्र व्यक्तित्व वाले स्व राजीव गांधी के सोच के कारण आज भारत दुनिया में आइटी सुपर पावर बना है. भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों एवं पंजाब में शांति स्थापित करने में राजीव गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि अगर राजीव गांधी न होते, तो न दूरसंचार क्रांति होती और न हमारे पास लैपटॉप और मोबाइल होता. करीब 40 साल पहले एक नेता ने इसके लिए अपने हाई प्रोफाइल पायलट के करियर को छोड़ राजनीति ज्वाइन की और देशद्रोहियों की साजिश के बाद 21 मई 1991 को शहीद हो गये. उस हीरो का नाम है राजीव गांधी. राजीव गांधी की पहल पर अगस्त 1984 में पहले दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेली मैटिक्स की स्थापना हुई. इसके बाद दूरसंचार नेटवर्क का विस्तार करने के लिए अप्रैल 1986 में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड की स्थापना हुई. दूरसंचार क्रांति की दुनिया में राजीव गांधी की ये पहल मील का पत्थर साबित हुई. टेक्निकल क्रांति के इस दौर में ऐसी ऐसी मशीनें बनी, जो गंभीर से गंभीर बीमारियों को एक मिनट के अंदर पकड़ लेती थी. विधायक ने कहा कि राजीव जी ने ही वोट देने का अधिकार 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष किया था, ताकि देश की राजनीति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़े. उन्होंने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. राजीव गांधी ने देश की तरक्की के लिए राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीक क्षेत्र में देश के लिए एक से बढ़ कर एक काम किये थे. मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुष्पा कुल्लू , प्रदेश सचिव नॉमिता बा , जोनसन मिंज, प्रदीप केसरी ,मो शमी आलम, कौशल किशोर रोहिल्ला, सामरोम पॉल टोपनो, जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा, शिशिर मिंज, रणधीर रंजन, शशि गुड़िया, संतोष सिंह, एजाज अहमद, अख्तर खान, मो तनवीर खान, अक्षण खान, जमीर खान, जमीर हसन, नवीन तिर्की, बिपिन पंकज मिंज, शिव कुमार केशरी, जोलिभा लकड़ा, प्रतिमा कुजुर, उर्मिला कुजूर, शोभेन तिग्गा, जूली लुगून, अरमान खान, शकील अहमद, संगीत साहू, लखन गुप्ता, कमल नाग, दीपक महतो, राम कुमार कोइराला सजदा परवीन, शशि मिंज, रीता किड़ो, पूनम एक्का, संजय कुजूर, बिनीता एक्का, रेणुका कुमारी, सुनीता डुंगडुंग, मुक्ता समद, अनिता खाखा, कंदरू नायक, प्रियंका यादव, सुचित तिर्की, रेशम तिग्गा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
