मनरेगा मेट के घर में छापेमारी, मजदूरों के 146 एटीएम बरामद

थाना प्रभारी ने मेट को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2025 9:46 PM

कुरडेग. कुरडेग थाना के छोटकीबिउरा कदमटोली में गुरुवार को अपराह्न लगभग चार बजे थाना प्रभारी संजीत कुमार व बीडीओ नैमन कुजूर ने मनरेगा मेट विष्णु कुमार गुप्ता के घर में छापेमारी की. छापेमारी में मजदूरों के 146 एटीएम कार्ड बरामद किये गये. मौके पर मनरेगा मेट विष्णु कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में विष्णु कुमार गुप्ता ने अवैध रूप से एटीएम रखने का जुर्म कबूल किया. उक्त एटीएम से कितने रुपये की निकासी की गयी है, यह जांच की जा रही है. बीडीओ नैमन कुजूर के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बीडीओ ने बताया कि मनरेगा में कार्य कराने के नाम पर अवैध रूप से मनरेगा मेट द्वारा भारी मात्रा में फिनो बैंक, एयरटेल बैंक, एनएसडीएल बैंक का खाता खोला गया है. साथ ही खाता खोल कर बिना बताये एटीएम कार्ड को अपने पास रख लिया गया है और अवैध रूप से बिना काम किये मजदूरों का पैसा निकाल लिया जाता है. इसको लेकर दो बार सभी पंचायतों के मेटों के साथ बैठक कर कहा गया था किसी भी मनरेगा मेट के पास मजदूरों का पासबुक व एटीएम रखते हुए पाया गया, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. चेतावनी के बाद भी मेट द्वारा एटीएम कार्ड को लाभुकों को नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है