कोलेबिरा विस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं : विधायक
कोलेबिरा विस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं : विधायक
सिमडेगा. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत कोलबिरा प्रखंड की बरसलोया पंचायत के लचरागढ़-बरसलोया मुख्य मार्ग से बरटोली ग्राम को जोड़ने वाली ढोलबीर नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया. मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से विधायक का स्वागत ग्रामीणों ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास और जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में आप सभी ने इंडिया गठबंधन पर भरोसा जता कर भारी मतों से हमको जिताया. अब मेरा कर्तव्य है कि इस क्षेत्र का विकास करूं. उन्होंने कहा कि जल्द बरटोली के किसानों को सिंचाई के लिए सोलर बेस्ड मशीन प्रदान की जायेगी. क्षेत्र में विकास अब तेज गति से होगा. उन्होंने कार्य कराने वाले संवेदक, कार्य एजेंसी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कर्मियों को भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता व बेहतरीन सामग्री का उपयोग करने की हिदायत दी. मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, 15 सूत्री जिला सदस्य क्लेमेंट टेटे, प्रदेश सचिव फुलकेरिया डांग, कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य सुरेश द्विवेदी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुग, पूर्वी मंडल अध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष तजमुल अहमद, बरसलोया पंचायत अध्यक्ष अनिल सोरंग, एरेन केरकेट्टा, अजीत कुल्लू, सुखमनी बागे, गोल्डन बागे, प्रेमशीला सोरेंग, दामिनी कुमारी, रश्मि सोरेंग, तानिश कुल्लू, जोधन सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
