फिल्म निर्माण को आगे बढ़ाने में करेंगे हरसंभव मदद : भूषण
फिल्म निर्माण को आगे बढ़ाने में करेंगे हरसंभव मदद : भूषण
By Prabhat Khabar News Desk |
July 30, 2025 10:40 PM
...
सिमडेगा. कला संस्कृति मंच सिमडेगा के युवा कलाकारों द्वारा करमा पर्व को लेकर नागपुरी फिल्म का निर्माण किया जायेगा. इसका शुभारंभ बुधवार को विधायक भूषण बाड़ा ने किया. सदर प्रखंड के बीरू में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने नारियल फोड़ कर फिल्म निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. साथ ही फिल्म के कलाकारों को शुभकामना दी. उन्होंने जिले के युवा कलाकारों को आगे बढ़ाने व नागपुरी फिल्म निर्माण में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. विधायक ने कहा कि यह प्रयास विलुप्त हो रही संस्कृति और धरोहरों को बचाने के लिए सराहनीय पहल है. फिल्म निर्माण से जुड़े युवा सत्या महतो और लालधन नायक ने बताया कि संस्कृति का दूसरा नाम झारखंड है. वर्तमान समय में कई कला और संस्कृति आधुनिकता के युग में गुम हो रहे हैं. गुम हो रही विलुप्त कला और संस्कृति को बचाने के उद्देश्य फिल्म निर्माण का बीड़ा उठाया गया है. स्थानीय भाषा में बनने वाली इस फिल्म में सिमडेगा के स्थानीय कलाकारों को लिया गया है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि युवा कलाकार मिल कर विलुप्त हो रही कला और संस्कृति को बचाने का प्रयास करें. मौके पर विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, शिवा प्रसाद, तिलका रमण, शकील अहमद, प्रतिमा कुजूर, शोभेन तिग्गा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है