पुलिस ने जब्त किया मवेशी लदा वाहन

पुलिस ने जब्त किया मवेशी लदा वाहन

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2025 9:32 PM

कोलेबिरा. कोलेबिरा पुलिस ने मवेशी लदा एक वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि गाय से भरी टाटा सफारी गाड़ी तस्करों द्वारा ले जायी जा रही है. सूचना मिलने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह के द्वारा कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक सिल्वर कलर की सफारी वाहन तेजी से सिमडेगा की ओर से कोलेबिरा की ओर आ रही है. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, किंतु पुलिस के इशारे को नजर अंदाज करते हुए वाहन चालक ने वाहन को तेजी गति से चलाते कोलेबिरा की ओर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा करते हुए फीकपानी मोड़ के पास सफारी वाहन को रोक लिया. वाहन रुकते वाहन चालक और उसके साथ बैठा एक युवक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने वाहन से पुलिस लिखा हुआ प्लेट भी बरामद किया. पुलिस ने उक्त वाहन से पांच गाय बरामद की, जिसमें दो पशु की हालत गंभीर है. पशुओं का इलाज कराया जा रहा है.

बारिश से घर की दीवार गिरी

बानो. कोलेबिरा थाना के लचरागढ़ पंचायत के कोंबाकेरा में अधिक बारिश से ससमति कुमारी (पिता- सहदेव साहू) के घर की दीवार गिर गयी. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उनके पास और दूसरा कोई घर नहीं है. ससमति कुमारी ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए आवास देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है