बिजली कटने से परेशान हैं लोग

प्रखंड बिजली की चरमराई व्यवस्था से लोग काफी परेशान है

By DEEPAK | July 27, 2025 11:17 PM

बोलबा. प्रखंड बिजली की चरमराई व्यवस्था से लोग काफी परेशान है. दिन भर पावर कट होने से लोग खासे परेशान है. शाम के बाद से ही पिछले चार रातों से बिजली पूर्णत: बाधित कर दी जाती है. कारण पूछे जाने पर बताया जाता है कि शंख नदी का जलस्तर ऊपर आने के कारण करंट प्रवाहित तैंतीस हजार का तार शंख नदी के जल के संपर्क में आने के कारण बिजली काटी जा रही है. पर सच्चाई इससे इतर है. ग्रामीणों ने बताया कि तैंतीस हजार का तार व शंख नदी के जलस्तर में काफी दूरी है. लोगों का कहना है कि हल्की बारिश होने पर भी बिजली काट दी जाती है.

लगातार भारी बारिश से घर का एक हिस्सा ढह गया

बानो. सोय पंचायत के सेमरटोली निवासी 19 वर्षीय सोनी कुमारी की घर की दीवार लगातार बारिश से गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. बरसात का दिन होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोनी कुमारी ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए आवास देने की मांग की है. इधर सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य मोहन नाग प्रभावित के घर पहुंचे. क्षतिपूर्ति का जायजा लिया. सोनी कुमारी ने बताया कि उनके माता पिता नहीं है. उसका 13 वर्षीय एक भाई है जिसका नाम सोनू साहू है. माता पिता के निधन हो जाने के बाद वे अनाथ हो गये. नाना-नानी उनका भरण पोषण कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है