दक्षिणी छोर पर बने गेट को स्थायी रूप से खोलें : डीसी

उपायुक्त व एसपी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर दिये दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2025 10:17 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने दक्षिणी छोर पर बने गेट को स्थायी रूप से खोलने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक गेट को प्रवेश और दूसरे गेट को निकासी के लिए चिह्नित करें, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा मिले और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचा जा सके. उन्होंने प्रवेश और निकासी संबंधी दिशा-निर्देशों को स्पष्ट करने के लिए सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित कर व्यवस्थित ढंग व्यवस्था सुनिश्चित करें. इससे मरीजों व आगंतुकों को पार्किंग से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौके पर कुरडेग परकाला निवासी मोकिम अंसारी ने उपायुक्त से मिल कर अपनी तीन वर्षीय पुत्री आलिया प्रवीण के इलाज में मदद करने की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि बच्ची गंभीर रूप से बीमार है और चलने-फिरने में असमर्थ है. उसे कुरडेग अस्पताल से रेफर कर सिमडेगा भेजा गया है. उपायुक्त स्वयं बच्चों के वार्ड पहुंच बच्ची की हालत की जानकारी ली. उन्होंने सिविल सर्जन को तत्काल उपचार की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन भर कर शीघ्र कल्याण विभाग को उपलब्ध कराने की बात कही. इससे इसे तत्काल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके. उपायुक्त ने मोकिम अंसारी को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन व अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है