सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
कोलेबिरा. सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड के बंदरचुआं पंचायत के डुरीलारी गांव से एक बाइक से तीन युवक कोलेबिरा की ओर आ रहे थे, जैसे तीनों कोलेबिरा गांगूटोली पथ स्थित कस्तूबासा गांव पहुंचे, विपरीत दिशा से जा रहे एक ट्रेलर से उनकी टक्कर हो गयी. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत कोचेडेगा चुटिया टोली निवासी 17 वर्षीय अमित सोरेंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक दो दिन पहले अपने रिश्तेदार के यहां मेहमानी आया था. वहीं डुरीलारी भंडार टोली निवासी 19 वर्षीय उदय सिंह व 15 वर्षीय राजेश सोरेंग घायल हो गये. दोनों घायलों को ग्रामीणों व कोलेबिरा पुलिस के सहयोग से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दोनों घायलों का इलाज किया गया. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. इधर, घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर गांगूटोली की ओर फरार हो गया. कोलेबिरा पुलिस ने प्रखंड वासियों से अपील की है कि छोटे बच्चों को बाइक न दें.
सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
सिमडेगा. ठेठईटांगर थाना के कोरोमिया पंचायत के भूटकुदर गांव में सर्पदंश से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भूटकुदर निवासी अलबीनुस बा अपने घर में जमीन पर सोया था. इस क्रम में उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने अहले सुबह इलाज के लिए ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
