बाइक दुर्घटना में एक घायल

बाइक दुर्घटना में एक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2025 10:03 PM

कोलेबिरा. बाइक से गिर कर 30 वर्षीय एक युवक घायल हो गया. सनबोथा निवासी 30 वर्षीय राजू सिंह अपनी बाइक से कोलेबिरा आ रहा था. इस क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी. घटना में घायल राजू को ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उसका इलाज किया गया.

पिकअप वैन जब्त, दो गिरफ्तार

बानो. बानो पुलिस ने अवैध लकड़ी लदी पिकअप वैन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में डोंलगसेरा बसिया निवासी कमल साहू व दीपक साहू शामिल हैं. घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है. जानकारी के अनुसार एएसआइ शंकर बकरा सुबह गश्ती में थे. इस दौरान बड़ाहोन्जर के समीप हाटिंगहोडे की ओर से पिकअप वैन आता हुआ देखा. पुलिस ने गाड़ी रुकवायी तथा चेकिंग की तो उसमें अवैध लकड़ी लदी मिली. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि लकड़ी बसिया ले जायी जा रही थी.

वाहन जांच अभियान चलाया

बानो. महाबुआंग थाना के चंदनटोली मोड़ के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. थाना प्रभारी अमरनाथ कुमार सोनी के निर्देश पर महाबुआंग थाना के एसआइ रणधीर कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन के कागजात, डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है