जनता दरबार लगा कर सुनीं फरियादियों की समस्याएं
जनता दरबार लगा कर सुनीं फरियादियों की समस्याएं
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने साप्ताहिक जनता दरबार लगा कर आमजनों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों ने व्यक्तिगत, सामाजिक तथा प्रशासनिक मुद्दों को सामने रखा. जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, लंबित मानदेय का भुगतान, मकान के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट विद्युत तार को हटाने, धमकी देकर अवैध रूप से धन की मांग, जमा वृद्धि अंतर्गत राशि की वापसी, अंचल कार्यालय से एनसीएल प्रमाण पत्र जारी कराने, आंगनबाड़ी चयन में अनियमितता, पति के इलाज में हुए खर्च की माफी, दाखिल-खारिज से संबंधित मामले आये. उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दरबार में मिले आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई होनी चाहिए और शिकायतकर्ता को जानकारी भी दी जाये. मौके पर उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
संस्कृत दिवस समारोह आज
सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में आठ अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से संस्कृत दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ जितेश पासवान ने देते हुए बताया कि समारोह महाविद्यालय के नये हॉल में होगा. मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
