जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी : भूषण
जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी : भूषण
By Prabhat Khabar News Desk |
August 25, 2025 10:56 PM
...
सिमडेगा. हाथी प्रभावितों के बीच मुआवजा वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाये जाने पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने वन विभाग पर नाराजगी जतायी है. विधायक ने कहा कि वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में किसी स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि परंपरा रही है कि ऐसे कार्यक्रमों में विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी रहती है तथा उनके माध्यम से लाभुकों को राशि वितरित की जाती है. विधायक ने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति से वितरण प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठता है. कहा कि जन प्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार जनप्रतिनिधियों को ऐसे कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती, जो नियम विरुद्ध है. विधायक ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों ने परंपरा की अनदेखी कर जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया है. यह रवैया लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है. गौरतलब है कि सिमडेगा वन क्षेत्र प्रमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को हाथी प्रभावितों के बीच विभाग के अधिकारियों द्वारा मुआवजा राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से आये 28 हाथी प्रभावित ग्रामीणों को कुल 2,79,580 रुपये का मुआवजा दिया गया. वहीं कुरडेग वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के हाथी प्रभावित ग्रामीणों और मृतक के आश्रितों को कुल 9,43,658 रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है