बीएसएनएल का टावर चालू नहीं होने से नेटवर्क की परेशानी

बीएसएनएल का टावर चालू नहीं होने से नेटवर्क की परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2025 9:59 PM

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की कोनपाला पंचायत में लगा बीएसएनएल टावर बेकार साबित हो रहा है. पंचायत के पूर्व उप मुखिया दीपक लकड़ा ने कहा यह टावर पूरी तरह बेकार पड़ा है. आम जनता को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है. श्री लकड़ा ने कहा कि टावर को अब तक चालू नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. श्री लकड़ा ने कहा कि जब टावर का निर्माण कर दिया गया, तो इसको चालू क्यों नहीं किया जा रहा है, यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि टावर चालू नहीं होने से मोबाइल नेटवर्क का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने व फॉर्म आदि भरने में परेशानी हो रही हैं. किसानों को सरकारी योजनाओं की सूचनाएं नहीं मिल रही है. आपात स्थिति में फोन कॉल करना भी मुश्किल हो रहा है. गांव के लोग वर्षों से नेटवर्क सुधार की मांग करते आ रहे हैं लेकिन टावर स्थापित होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. दीपक लकड़ा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बीएसएनएल टावर को तत्काल चालू किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है