कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण नीट की परीक्षा संपन्न

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण नीट की परीक्षा संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 9:29 PM

सिमडेगा. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नयी दिल्ली द्वारा आयोजित नीट 2025 की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुई. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक चली, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए समयावधि शाम छह बजे तक निर्धारित थी. परीक्षा केंद्र में कुल 75 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें से 73 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. वहीं दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की गयी थी. परीक्षा के दौरान उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने परीक्षा संचालन की प्रक्रियाओं की बारीकी से समीक्षा की तथा उपस्थित पदाधिकारियों व केंद्र अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत अन्य निषिद्ध वस्तुओं के प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगायी गयी थी. परीक्षा के सफल संचालन में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व केंद्रीय विद्यालय प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, प्रधानाचार्य प्रफुल्लित लकड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, भूमि संरक्षण पदाधिकारी मो दानिश मिराज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है