नगर अपना संस्था ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
नगर अपना संस्था ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
सिमडेगा. गांधी मैदान में नगर अपना संस्था ने शोक सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया तथा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने कहा कि शिबू सोरेन ने आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करते हुए पूरी जिंदगी बीता दी. साथ ही शोषण के विरुद्ध आवाज उठायी. उन्होंने कहा कि उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताये मार्ग पर चल कर अधिकारों को जानेंगे, तभी जागरूक कर पायेंगे. श्रद्धांजलि सभा में संस्था के विलियम, शंकर गोसाई, शंकर साहू, मातियस लकड़ा, नथानिएल, राजेंद्र आदि उपस्थित थे.
ठेसुटोली में लगा नया ट्रांसफॉर्मर, ग्रामीणों में हर्ष
केरसई. केरसई प्रखंड के ठेसुटोली में पिछले एक माह से 25 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर खराब था, जिससे गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता के प्रयास से ठेसुतोली में नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. ट्रांसफार्मर का उदघाटन गांव के पहान धीरू बैगा ने पूजा पाठ कर किया. पहान ने धूप अगरबत्ती जला कर व नारियल फोड़ कर ट्रांसफाॅर्मर का उदघाटन किया. रक्षा बंधन के दिन ट्रांसफाॅर्मर लगने व बिजली बहाल होने से ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद दिया. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, मंडल महामंत्री बुलेश्वर प्रसाद, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी गौतम कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, मनोज कुमार, शुभम कुमार, रवि प्रसाद, दीपक प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सूरज प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
