नगर परिषद व्यापारियों को सहयोग के लिए हमेशा तैयार : अरविंद

चेंबर ऑफ कॉमर्स व नगर परिषद के अधिकारियों की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2025 10:13 PM

सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदधारी व नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मियों की बैठक नगर परिषद के सभागार में हुई. अध्यक्षता नप प्रशासक अरविंद तिर्की ने की. बैठक में सरकार के नियमानुसार व्यापारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गयी. प्रशासक अरविंद तिर्की ने शहरी क्षेत्र के दुकानदारों के लिए आवश्यक ट्रेड लाइसेंस, विज्ञापन शुल्क, अतिक्रमण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, साफ-सफाई, मार्केट कांप्लेक्स की दुकानों का किराया, होल्डिंग टैक्स आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. प्रशासक ने दुकानदारों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि नगर परिषद भी व्यापारियों को सहयोग के लिए हमेशा तैयार है. बैठक में शहरी क्षेत्र की सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील करते हुए प्रशासक ने चेंबर के साथ मिल कर दुर्गापूजा के बाद लाइसेंस बनाने के लिए कैंप लगाने बात कही. बैठक में निर्णय लिया गया कि कैंप के बाद जांच अभियान चलाया जायेगा और अभियान के क्रम में ट्रेड लाइसेंस नहीं पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. इसके अलावा दुकानों में लगने वाले प्रचार सामग्री के लिए भी शुल्क जमा करने की अपील की गयी. शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त और साफ-सुथरा रखने के लिए भी चेंबर ऑफ काॅमर्स व नगर परिषद की सहमति से कई निर्णय हुए. बैठक में नगर प्रबंधक अपर्णा इंदवार, आकाश डेविड सिंह, मोतीलाल अग्रवाल, डी अग्रवाल, शहजादा प्रिंस, मिथिलेश प्रसाद, मुकेश गोयल, पप्पू चौधरी, संजय अग्रवाल, राजेश केसरी, सुधीर जैन, उमेश प्रसाद, पिंटू भारती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है