जेएससीए प्रतिनिधि को विधायकों ने दी बधाई
जेएससीए प्रतिनिधि को विधायकों ने दी बधाई
By Prabhat Khabar News Desk |
May 22, 2025 9:22 PM
...
सिमडेगा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नव निर्वाचित जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बधाई दी. मौके पर कांग्रेस जिला कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी श्री पुरी को शुभकामनाएं दीं. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि अब समय आ गया है कि सिमडेगा जो हॉकी के लिए प्रसिद्ध रहा है, क्रिकेट के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाये. उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं में क्रिकेट को लेकर गहरी रुचि है और सही मार्गदर्शन व संसाधन मिलने पर वे राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जिले में क्रिकेट के विकास के लिए विशेष पहल की मांग करेंगे. इसमें एक भव्य क्रिकेट मैदान, प्रशिक्षण सुविधाएं और खेल नीति में क्रिकेट को विशेष स्थान देने की बात शामिल होंगी. नव निर्वाचित जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी ने अपनी प्राथमिकता सिमडेगा में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना बताया. उन्होंने कहा कि जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें तराशने और मंच देने की. उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आधुनिक क्रिकेट मैदान निर्माण का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है