नाबालिग ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
नाबालिग ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना के केउंदडीह में एक नाबालिग लड़के ने अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक कोबांग केउंदडीह निवासी संजय कछुआ का बेटा 13 वर्षीय गौतम कछुआ अपने नाना के घर कोरोमिंया पंचायत के मारारोंवा गंझू टोली के घर में रह कर पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे घर के सभी लोग बाहर काम करने चले गये थे. इस क्रम में गौतम ने रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने पर परिजनों ने ठेठईटांगर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि लड़का का कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी.
पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता 11 से
बानो. जयपाल सिंह मुंड खेल मैदान में आदिवासी खेल समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर से किया गया है. खेल समिति के उपाध्यक्ष जगदीश बागे ने बताया कि पांच नवंबर तक प्रवेश लिया जा सकता है. प्रवेश शुल्क चार हजार रुपये रखा गया है. प्रतियोगिता में सिर्फ 16 टीमें भाग लेंगी. नामांकन के लिए मोबाइल नंबर 9102931755, 9801245105, 9801806428, 9934109931 पर संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
