पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सोगड़ा पेठियारटोली में पौधरोपण किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2025 9:45 PM
an image

सिमडेगा. पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक भूषण बाड़ा ने सोमवार को सिमडेगा के सोगड़ा पेठियारटोली में पौधरोपण किया. इस अवसर पर ज्प सदस्य जोसिमा खाखा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण को बचाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस संकटपूर्ण दौर में हमें प्रकृति से पुनः जुड़ने की जरूरत है. विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें और उसकी नियमित देखभाल भी करे. उन्होंने इसे जन आंदोलन का रूप देने की बात कही. जोसिमा खाखा ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि स्वयं आगे बढ़ कर पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हैं, तो इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है. कहा कि विकास की दौड़ में जिस प्रकार अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है, उस पर अब अंकुश लगाने की जरूरत है.

पहाड़टोली से शंख घाट तक पेड़ लगाने की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version