सिमडेगा. पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक भूषण बाड़ा ने सोमवार को सिमडेगा के सोगड़ा पेठियारटोली में पौधरोपण किया. इस अवसर पर ज्प सदस्य जोसिमा खाखा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण को बचाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस संकटपूर्ण दौर में हमें प्रकृति से पुनः जुड़ने की जरूरत है. विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें और उसकी नियमित देखभाल भी करे. उन्होंने इसे जन आंदोलन का रूप देने की बात कही. जोसिमा खाखा ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि स्वयं आगे बढ़ कर पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हैं, तो इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है. कहा कि विकास की दौड़ में जिस प्रकार अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है, उस पर अब अंकुश लगाने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें