किशोर भारती व कन्या भारती के सदस्यों ने ली शपथ

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में को किशोर भारती और कन्या भारती के नवनिर्वाचित सदस्यों को सरस्वती माता के समक्ष प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू के अगुवाई में शपथ दिलायी गयी.

By DEEPAK | May 10, 2025 10:21 PM

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में को किशोर भारती और कन्या भारती के नवनिर्वाचित सदस्यों को सरस्वती माता के समक्ष प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू के अगुवाई में शपथ दिलायी गयी. शपथ दिलाने का कार्य आचार्य सुदर्शन कुमार ने किया. शपथ लेने वालों में सेनापति के लिए छात्र सुभाष सिंह (भरत दल), सह सेनापति साहिल साहू (एकलव्य दल), मंत्री श्रेष्ठ कुमार (एकलव्य दल), सह मंत्री विश्वकर्मा नायक (एकलव्य दल), अध्यक्ष जगरनाथ सिंह (भरत दल) और उपाध्यक्ष केदारनाथ सिंह (आरुणि दल) शामिल हैं.वहीं कन्या भारती के लिए सेनापति छात्रा संध्या नायक (भारत दल), सह सेनापति पूजा कुमारी (भरत दल), मंत्री वर्षा कुमारी (भरत दल), सह मंत्री श्रुति कुमारी (भरत दल), अध्यक्ष रेणु कुमारी (आरुणि दल), उपाध्यक्ष ललिता कुमारी (भरत दल) ने शपथ ली.अंत में सभी नवनिर्वाचित छात्र और छात्राओं को प्रधानाचार्य के द्वारा बुके देते हुए शुभकामना और आशीर्वाद दिया गया. इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं सहित आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, बिमल टेटे, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती देवी, सुश्री शकुंतला कुमारी, यमुना कुमारी, निशि कुल्लू, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, रश्मि प्रधान, सुनीति कुमारी, रेखा देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है