सड़क व नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
सड़क व नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
By Prabhat Khabar News Desk |
November 4, 2025 10:39 PM
...
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक रोड निर्माण कंपनी व एनएच के पदाधिकारियों के साथ हुई. बैठक में कोलेबिरा से मनोहरपुर तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान लचरागढ़ में हो रही नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. उनका आरोप है कि सड़क से काफी ऊंची नाली बनायी जा रही है, जिससे आमजनों को परेशानी होगी. रोड लेवल से लगभग तीन फीट नीचे सभी ग्रामीणों का मकान हो जा रहा है, जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने विभाग से अनुरोध किया कि रोड लेवल पर नाली बनायी जाये, ताकि उन्हें सुविधा हो सके. इस पर एनएच अधिकारी राकेश पांडेय ने बताया कि यह रोड निर्माण 2018 के डीपीआर के अनुसार हो रहा है. इसमें रोड का लेवल देख कर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों को असुविधा हो रही है, तो अपनी मांग उच्च स्तरीय अधिकारियों के पास रखें, ताकि डीपीआर में बदलाव हो सके. उन्होंने बताया कि जब तक आपसी सहमति नहीं बनती, तब तक लचरागढ़ में नाली निर्माण कार्य बंद रहेगा. बैठक में विष्णु साहू, नंदकिशोर अग्रवाल, शुक्र सिंह, संजय साहू, नाथन पांडा, विनय अग्रवाल, कालेश्वर नायक, नरेश साहू, अविनाश साहू, संजय मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है