खैरबाहार की टीम ने जीता उदघाटन मैच

फादर रेनेडेबक मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 9:58 PM

सिमडेगा. संत जोसेफ क्लब जामपानी के तत्वाधान में बिरसा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित फादर रेनेडेबक मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट शुरू हुआ. मुख्य अतिथि एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति व पहचान का प्रतीक है. अनुशासन व समर्पण को सफलता की कुंजी बताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. विशिष्ट अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि खेल युवाओं में एकता, ऊर्जा व सकारात्मकता का संचार करता है. उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी. उद्घाटन मुकाबला खैरबाहार व जेके ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें खैरबाहार की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की. कार्यक्रम में फादर गैब्रियल डुंगडुंग, फादर संदीप कुमार खेस्स, सिस्टर सीमा मिंज, नुआस केरकेट्टा, राजेश टोप्पो, विलियम केरकेट्टा समेत कई गणमान्य अतिथि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

हॉकी मैच का फाइनल आज

सिमडेगा. सदर प्रखंड की बराबर पानी पंचायत के बिरनीबेड़ा मैदान में नौ नवंबर 1.30 बजे से मिशन पर्व पर हॉकी फाइनल मैच का आयोजन किया गया है. विधायक भूषण बाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. अध्यक्षता अरुण सिंह करेंगे. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास बाड़ा ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है