कमल साहू बने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष
कमल साहू बने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष
जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा स्थित शिव मंदिर परिसर में मीलू महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें कमल साहू को अध्यक्ष, मिथुन नाग को उपाध्यक्ष, मुकेश साहू को सचिव, रवींद्र गंझू को उप सचिव, दीपक कुमार महतो को कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार साहू को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों में किशोर बड़ाइक, नरेश बड़ाइक, रोहित राणा, दीपक बड़ाइक, प्रसाद महतो, बलराम साहू, अमित बड़ाइक, महेश साहू तथा आकाश महतो को शामिल किया गया. वहीं राम कृष्ण साहू, मिलू महतो, सानिया बड़ाइक, शंकर विंद, कृष्णा साहू, रवि गोप को संरक्षक बनाया गया.
ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सिमडेगा. राजस्व ग्राम सरंगापानी में आंगनबाड़ी केंद्र सुचारु रूप से नहीं खुलने एवं बच्चों के अधिकार नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी. ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र कभी भी सुचारु रूप से नहीं खुलता है. सहायिका केंद्र का खिड़की खोल देती है और शटर बंद कर अपने निजी कार्य करने चली जाती है. सेविका भी कभी नहीं आती है. बच्चों को मिलने वाली सुविधा, खेलने का सामान, पौस्टिक आहार कुछ नहीं दिया जाता है. आंगनबाड़ी केंद्र में कभी खाना नहीं बनता है. बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र आकर वापस अपने घर चले जाते हैं. क्योंकि केंद्र में सेविका व सहायिका दोनों नहीं रहती हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
