महामंडलेश्वर डॉ सचिंद्र नाथ जी महाराज ने रामरेखा धाम में की पूजा

महामंडलेश्वर डॉ सचिंद्र नाथ जी महाराज ने रामरेखा धाम में की पूजा

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 9:56 PM

सिमडेगा. श्रीकुल पीठ (संबद्ध प्रधान शक्तिपीठ मां कामाख्या देवी, गुवाहाटी, असम) के महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 डॉ सचिंद्र नाथ जी महाराज का सिमडेगा आगमन हुआ. उनके आगमन पर जिले में श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया. महाराज जी ने रात्रि विश्राम सर्वेश मिश्र के आवास पर किया. प्रातःकाल उन्होंने जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामरेखा धाम का दर्शन किया और वहां पूजा कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने धाम के महंत से मुलाकात कर रामरेखा धाम के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जानकारी प्राप्त की. दर्शन से पूर्व महाराज जी ने उपायुक्त कंचन सिंह से शिष्टाचार भेंट की. दोनों के बीच जिले के सर्वांगीण विकास, सामाजिक चेतना और सनातन धर्म की महत्ता पर सार्थक संवाद हुआ. मौके पर उपायुक्त ने उनसे आशीर्वाद लिया. नगर भ्रमण के क्रम में डॉ सचिंद्र नाथ जी महाराज ने रामजी यादव, विह्श्वप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव, जवाहर चौधरी, गोलू केशरी समेत अनेक श्रद्धालुओं, सेवकों व व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया. समाज में बढ़ती धर्मांतरण की प्रवृत्तियों पर गंभीर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि सनातन भक्त समाज को गरीब व वंचित वर्गों के बीच सेवा, शिक्षा और संस्कार के माध्यम से जागरूकता फैलाना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार के भ्रम या लालच में धर्मांतरण की घटनाएं न हों. उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र सिमडेगा में धर्मराष्ट्र सेना का एक क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किया जायेगा, जो सनातन धर्म की रक्षा व लोक सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है