अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी

अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 9:49 PM

ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर बैठक हुई. इसमें उपस्थित रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक राज ने बताया कि 10 नवंबर से 26 नवंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जायेगा. अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है. मौके पर डॉ अभिषेक राज ने कुष्ठ रोग होने के कुछ लक्षणों पर चर्चा की. बताया कि शरीर के किसी भी भाग के चपड़ी के रंग हल्का लाल या तांबे के रंग का दाग होना, दाग में सूनापन का होना, हथेली व पैर के तलवे पर सूनापन होना, हाथ व पैर में झनझनाहट का होना, चलते चलते पैर का चप्पल उतर जाना, हाथ या पैर में घाव होना व घाव में दर्द न होना इसके लक्षण होते हैं. बीडीओ नूतन मिंज ने कुष्ठ रोगी खोज अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार के सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों व आम जनता को सहयोग की अपील की. बैठक में अंचलाधिकारी कमलेश उरांव, शिक्षा विभाग बीपीओ प्रमिला बड़ाइक, सेवक राम, विधायक प्रतिनिधि मो कारू, अमला खातून, सोशन लकड़ा, सुमन डुंगडुंग, अंतुनिया कुल्लू, प्रभा एक्का आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है