एकजुट होकर राज्य की प्रगति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें : डीसी
10 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना
सिमडेगा. झारखंड राज्य स्थापना की 25वें वर्ष पर सोमवार को जिले में विशेष प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. उपायुक्त कंचन सिंह व उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने संयुक्त रूप से 10 प्रचार वाहनों को जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों के लिए रवाना किया. मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो तथा जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा समेत पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में भ्रमण कर झारखंड के 25 वर्ष और राज्य स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचायेंगे. साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं व आगामी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी लोगों को देंगे. उपायुक्त कंचन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड का यह रजत पर्व राज्य के गौरव, एकता और विकास का प्रतीक है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर एकजुट होकर राज्य की प्रगति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
