अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट आठ सितंबर से

अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट आठ सितंबर से

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2025 11:08 PM

जलडेगा. एसएस प्लस टू उवि स्थित खेल मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ सितंबर से 12 सितंबर तक पांच दिवसीय मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट में विजेता टीम को 1,25,000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 75000 रुपये पुरस्कार दिया जायेगा. टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 7500 रुपये रखा गया है. यह जानकारी मुख्य आयोजनकर्ता आकाश कुमार साहू तथा मो इरफान ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण के दिन प्रखंड के 10वीं व 12वीं के टॉपर स्कूली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. खेल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 8102948038 अथवा 8709717659 पर संपर्क किया जा सकता है.

अनुज गुप्ता बने कुरडेग दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष

कुरडेग. उमा महेश्वर महावीर मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने की. बैठक में पूर्व समिति का विस्तार किया गया. इसमें अध्यक्ष के रूप में अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष मंटू जयसवाल, दीपक जायसवाल, संजीत जयसवाल, रोहित गुप्ता, अंकित जयसवाल, रंजीत साहू, सचिव अमर जायसवाल, सह सचिव सतीश सारंगी तथा कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता का चयन सर्वसम्मति से किया गया. समिति ने निर्णय लिया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा. समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल, सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रारंभिक चर्चा की. आनेवाले दिनों में अलग-अलग उप समितियां बना कर तैयारी को अंतिम रूप दिया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, मनोज जयसवाल, श्रवण बड़ाइक, केदार गुप्ता, सूरजन प्रसाद, उमेश जयसवाल, मनोज मिश्र, द्वारिका जयसवाल, अनिल जायसवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है