किसानों को दी गयी मिलेट मिशन योजना की जानकारी

किसानों को दी गयी मिलेट मिशन योजना की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2025 9:58 PM

सिमडेगा. झारखंड सरकार द्वारा राज्य में मोटे अनाज के उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए झारखंड राज्य मिलेट मिशन योजना लागू की गयी है. योजना अंतर्गत मड़ुवा, ज्वार, बाजरा, कंगनी, सांवला, कोदो, चेना, कुटकी, कुट्टू व चोलाई जैसी फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है. यह लाभ न्यूनतम 10 डिसमिल से लेकर अधिकतम पांच एकड़ तक की खेती पर मिलेगा. इसको लेकर मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो ने कोलेबिरा प्रखंड के कमलापानी ग्राम का दौरा किया. मौके पर उन्होंने मड़ुवा की रोपनी कर रही महिलाओं के साथ उत्साहवर्धन हेतु स्वयं भी रोपनी में भाग लिया. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिलेट मिशन योजना का लाभ उठाने के लिए सभी किसान 30 अगस्त 2025 से पूर्व अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर निबंधन अवश्य करायें. निबंधन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, भूमि विवरणी व वंशावली की प्रतियां आवश्यक होंगी. कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में योजना से जुड़ कर मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है