मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की ली जानकारी
मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की ली जानकारी
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने शनिवार को बानो प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली. चिकित्सकों को नियमित रूप से मरीजों की जांच करने, कुपोषण उपचार केंद्र तथा दवाओं की उपलब्धता आदि की समीक्षा की. उपायुक्त ने मरीजों से भी मुलाकात की तथा स्वास्थ्य की जानकारी ली. उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया. विद्यालय में छात्राओं से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को छात्राओं के समग्र विकास हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के निर्देश दिये. साथ ही सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ बानो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
ट्रैक्टर पलटा, दब कर चालक की मौत
कुरडेग. डुमरडीह के समीप शाम चार बजे ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दब कर चालक की मौत हो गयी. ट्रैक्टर कुरडेग से डुमरडीह की ओ जा रहा था. इस क्रम में बाइक को साइड देने के क्रम में डुमरडीह बस्ती जाने वाली मोड़ के पास पलट गया. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर लिया व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
