महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर दी गयी स्वीकृति

नगर परिषद की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2025 9:47 PM

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद की समीक्षा बैठक हुई. इसमें शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में उपायुक्त ने एनएच-143 के दोनों ओर चौड़ीकरण कार्य के तहत पेबर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया. सामटोली चर्च रोड में कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने क्षेत्र में मौजूद शिक्षण संस्थानों का हवाला देते हुए बच्चों की सुविधा को प्राथमिकता देने और समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने पर बल दिया. बैठक में सुंदरपुर-आनंद नगर सड़क की मरम्मत को नगर क्षेत्र तक विस्तारित करने तथा नागरिक सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव तैयार कर जरेडा कंपनी को भेजने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा महात्मा गांधी स्मारक स्थल पर मल्टी कांप्लेक्स निर्माण, बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण, अटल पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने, नगर परिषद सीमा पर तोरणद्वार निर्माण तथा बस स्टैंड में फल विक्रेताओं के लिए दुकान निर्माण जैसे कई प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र के ग्रामीण हिस्सों में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, नगर परिषद प्रशासक समीर बोदरा, सांसद प्रतिनिधि डीडी सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है